NEED HELP? TALK TO A COUNSELLOR

Business-Blog

Prime Minister announcements on Independence Day

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) पर लाल किले से 12वीं बार संबोधन दिया।
  • उनका भाषण 103 मिनट लंबा रहा, जो अब तक का सबसे लंबा प्रधानमंत्री का स्वतंत्रता दिवस भाषण है।

मिशन सुदर्शन चक्र

  • मोदी ने "मिशन सुदर्शन चक्र" नामक दस वर्षीय राष्ट्रीय सुरक्षा पहल शुरू की।
  • उद्देश्य: वर्ष 2035 भारत की महत्वपूर्ण संस्थाओं और प्रतिष्ठानों की रक्षा स्वदेशी तकनीक से करना।
  • वर्ष 2035 तक, देश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों, जिनमें सामरिक और नागरिक क्षेत्र शामिल हैं, को स्वदेशी तकनीक के नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

  • 79वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 को ₹1 लाख करोड़ की “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” लागू की।
  • उद्देश्य: युवाओं के लिए तेज़ी से रोजगार सृजन करना, विकसित भारत 2047 विज़न के तहत 3.5 करोड़ नौकरियां प्रदान करना।
  • इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 दिए जाएंगे।
  • नियोक्ताओं को नए कर्मचारी ज्वाइन करने पर ₹3,000/माह तक की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का क्रियान्वयन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
  • लाभार्थियों की पहचान व सत्यापन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) करेगा।

नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स

  • नवंबर 2025 तक वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कमी की जाएगी।
  • इससे उपभोक्ताओं तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
  • वित्त मंत्रालय ने जीएसटी परिषद के समक्ष केवल 2 कर-स्लैब रखने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है।

ऊर्जा एवं खनिज क्षेत्र में नए मिशन

  • देश को ऊर्जा और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो राष्ट्रीय मिशनों की घोषणा की गई:
  1. नेशनल डीपवाटर मिशन – तेल एवं गैस भंडार की खोज हेतु।
  2. नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन – दुर्लभ खनिजों की खोज हेतु।

हाई डेमोग्राफी मिशन

  • प्रधानमंत्री ने हाई डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की।
  • उद्देश्य: घुसपैठ से हो रहे जनसांख्यिकीय स्वरूप में असंतुलन को रोकना
  • इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसानों, पशुपालकों एवं मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
  • प्रधान मंत्री ने देश के युवाओं से स्वदेशी जेट इंजन और स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित करने का भी आह्वान किया।

 

  • स्वतंत्रता दिवस पर लगातार सबसे अधिक 17 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के बाद सबसे ज्यादा बार लगातार ध्वज फहराने वाले दुसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।
  • नोट: इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता दिवस पर 16 बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। (11 बार लगातार)