NEED HELP? TALK TO A COUNSELLOR

Business-Blog

DRDO द्वारा ड्रोन से मिसाइल लॉन्च का सफल परीक्षण

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित राष्ट्रीय मुक्त क्षेत्र रेंज (NOAR) में मानवरहित हवाई वाहन (UAV) से प्रक्षेपित ULPGM-V3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • यह मिसाइल UGPGM-V2 का उन्नत संस्करण है और फायर-एंड-फॉरगेट मोड में काम करती है।
  • इस मिसाइल का विकास DRDO की विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
  • प्रक्षेपण में उपयोग किया गया UAV बेंगलुरु स्थित न्यूस्पेस रिसर्च टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित किया गया है।

मुख्य विशेषताएँ:

  • स्वदेशी ड्रोन से लॉन्च करने योग्य।
  • इमेजिंग इंफ्रारेड सीकर की मदद से हर मौसम में लक्ष्य भेदन की क्षमता।
  • पैसिव होमिंग सिस्टम से रडार को चकमा देने में सक्षम।
  • वजन केवल 12.5 किलोग्राम, जिससे छोटे ड्रोन से भी लॉन्च संभव।
  • दिन में 4 किमी और रात में 2.5 किमी तक प्रभावी हमला कर सकती है।