NEED HELP? TALK TO A COUNSELLOR

Business-Blog

Arun Chaturvedi became the chairman of State Finance Commission

अरुण चतुर्वेदी राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बने

  • राजस्थान सरकार ने अरुण चतुर्वेदी को राजस्थान के 7वें राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी नरेश कुमार ठकराल को आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है।
  • यह आयोग, राज्य सरकार के करों व अन्य राजस्व में से पंचायतों और नगरीय निकायों को मिलने वाली वित्तीय हिस्सेदारी के निर्धारण का कार्य करेगा।
  • अरुण चतुर्वेदी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके है।
  • वह जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट से विधायक रह चुके है।
  • वह 2013 से 2018 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे है।

राज्य वित्त आयोग

  • यह एक संवैधानिक संस्था है। (उल्लेख: अनुच्छेद 243I और अनुच्छेद 243Y में)
  • राज्य का राज्यपाल प्रत्येक 5 वर्ष के पश्चात पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग का गठन करेगा।

वित्त आयोग कार्य -

  • राज्य द्वारा संग्रहित कर, शुल्क, फीस का राज्य व पंचायतो के मध्य वितरण।
  • राज्य संचित निधि से पंचायतो को अनुदान की सिफारिश।
  • राज्य की वितीय स्थिति सुदृढ़ करने के सिफारिश।

राजस्थान में राज्य वित्त आयोग

क्रमांक

अध्यक्ष

सदस्य

अवधि

पहला

श्री के. के. गोयल

3

1995-1996 से 1999-2000

दूसरा

श्री हीरा लाल देवपुरा

3

2000-2001 से 2004-2005

तीसरा

श्री माणिकचंद सुराणा

3

2005-2006 से 2009-2010

चौथा

श्री बी. डी. कल्ला

3

2010-2011 से 2014-2015

पाँचवां

डॉ. ज्योति किरण

2

2015-2016 से 2019-2020

छठा

डॉ. प्रद्युम्न सिंह

2

2020-21 से 2024-2025